-संशोधित संरचना (composition of trains) जारी
-रेल संदेश डेस्क-
चेन्नई। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दक्षिण रेलवे (southern railway) ने लगभग 26 रेलगाड़ियों की संरचना (composition of trains) में बदलाव किया है। आगामी होली का पर्व और ग्रीष्मकालीन अवकाश के मद्देनजर इन ट्रेनों की संरचना (composition of trains) में बदलाव किया गया है। आगामी आदेश तक ये सभी बदलाव वाली ट्रेनें संशोधित संरचना के साथ ही संचालित की जाएगी।
1.गाड़ी संख्या 22650/22649 इरोड – डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – इरोड यरकौड एक्सप्रेस में, एक स्लीपर क्लास कोच को एक एसी 3 टियर कोच से बदल दिया जाएगा। इरोड से यह बदलाव 30 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगा जबकि डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से यह बदलाव आगामी 03 मई, 2022 से लागू होगा। संशोधित संरचना:- फर्स्ट एसी – 1, सैकण्ड एसी – 2, थर्ड एसी – 3, स्लीपर क्लास -12, सामान्य द्वितीय श्रेणी -3, ब्रेक वैन कम विकलांग कोच – 2.
2.गाड़ी संख्या 12603/12604 में डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद-डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच को एक थर्ड एसी कोच से बदला जाएगा। इन गाड़ियों में यह बदलाव डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 01 मई, 2022 और हैदराबाद से 02 मई, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:– फर्स्ट एसी – 1, सैकण्ड एसी – 2, थर्ड एसी – 3, स्लीपर क्लास -12, सामान्य द्वितीय श्रेणी -3, ब्रेक वैन कम विकलांग कोच – 2
3.गाड़ी संख्या 22627/22628 में तिरुचिरापल्ली-तिरुवनंतपुरम-तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तीन-सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को तीन-द्वितीय श्रेणी की चेयर कार के कोच में बदला गया है। यह बदलाव तिरुचिरापल्ली से 19 मार्च, 2022 को और तिरुवनंतपुरम से 20 मार्च, 2022 से प्रभावी होंगे। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी – 8 और लगेज कम ब्रेक वैन – 2
4.गाड़ी संख्या 16342/16341 तिरुवनंतपुरम-गुरुवयूर-तिरुवनंतपुरम इंटरसिटी एक्सप्रेस में तीन-सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को तीन-द्वितीय श्रेणी की चेयर कारों से बदला जाएगा। यह बदलाव तिरुवनंतपुरम से 19 मार्च, 2022 और ी। गुरुवयूर से 20 मार्च, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी – 8 और लगेज कम ब्रेक वैन – 2
5. गाड़ी संख्या 16605/16606 मैंगलोर सेंट्रल-नागरकोइल-मैंगलोर सेंट्रल एक्सप्रेस में एक-सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच को एक-द्वितीय श्रेणी के चेयर कार बदला जाएगा। यह बदलाव मैंगलोर सेंट्रल से 19 मार्च, 2022 से और नागरकोइल से 20 मार्च, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 2, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 5, सामान्य द्वितीय श्रेणी – 13 और लगेज कम ब्रेक वैन -2
6.गाड़ी संख्या 22609/22610 मैंगलोर सेंट्रल-कोयंबटूर-मैंगलोर सेंट्रल इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक-सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच को एक-द्वितीय श्रेणी चेयर कार में बदला जाएगा।इस गाड़ी में यह बदलाव मैंगलोर सेंट्रल से 21 मार्च, 2022 से और कोयंबटूर से 22 मार्च, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 2, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 5, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच- 13 और लगेज कम ब्रेक वैन-2
7.गाड़ी संख्या 16304/16303 तिरुवनंतपुरम-एर्नाकुलम-तिरुवनंतपुरम वचिनाड एक्सप्रेस में तीन- सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को तीन-द्वितीय श्रेणी की चेयर कार से बदला जाएगा। यह बदलाव तिरुवनंतपुरम से 15 अप्रैल, 2022 से और एर्नाकुलम से 19 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी – 9 और लगेज कम ब्रेक वैन- 28.गाड़ी संख्या 16305/16306 में एर्नाकुलम-कन्नूर-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन-सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को तीन-द्वितीय श्रेणी के चेयर कार डिब्बों से बदला जाएगा। यह बदलाव एर्नाकुलम से 16 अप्रैल, 2022 से और कन्नूर से 18 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी – 9 और लगेज कम ब्रेक वैन- 2
9.गाड़ी संख्या 16308/16307 कन्नूर – अलाप्पुझा – कन्नूर एक्सप्रेस में तीन – सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच को तीन-द्वितीय श्रेणी के चेयर कार कोच में बदला जाएगा। यह बदलाव कन्नूर और . अलाप्पुझा से 17 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी – 9 और लगेज कम ब्रेक वैन – 2
10.गाड़ी संख्या 16159/16160 में चेन्नई एग्मोर-मैंगलोर सेंट्रल-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस में एक-सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच को एक-शयनयान श्रेणी कोच से बदला जाएगा। हय बदलाव चेन्नई एग्मोर से 15 मार्च, 2022 से और मैंगलोर सेंट्रल से 17 मार्च, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- थर्ड एसी कोच -3, स्लीपर क्लास कोच -9, द्वितीय श्रेणी चेयर कार -2, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच -2 और लगेज कम ब्रेक वैन- 2
11.गाड़ी संख्या 16057/16058 में डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – तिरुपति – डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में पांच-सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच को पांच-द्वितीय श्रेणी चेयर कार में बदला जाएगा। यह बदलाव डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और तिरुपति से 17 मार्च, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 11, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच – 4 और लगेज कम ब्रेक वैन-2
12.गाड़ी संख्या 16053/16054 में डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – तिरुपति – डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस में पांच-सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच को पांच-द्वितीय श्रेणी चेयर कार में बदला जाएगा। यह बदलाव डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और तिरुपति से 17 मार्च, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 11, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच – 4 और लगेज कम ब्रेक वैन- 2
13.गाड़ी संख्या 12678/12677 में एर्नाकुलम-केएसआर बेंगलुरु-एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पांच-सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को पांच-द्वितीय श्रेणी चेयर कार में बदला जाएगा। यह बदलाव एर्नाकुलम स 01 मई, 2022 से और केएसआर बेंगलुरु से 02 मई, 2022 से प्रभावी होगा। संशोधित संरचना:- एसी चेयर कार- 1, द्वितीय श्रेणी चेयर कार- 13, सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच – 4, लगेज कम ब्रेक वैन – 2 और पेंट्री कार -1