coach : विशाखापट्नम -भगत की कोठी एक्सप्रेस में बढ़ाये तीन स्थाई कोच

coach

-स्थाई बढ़ोतरी(coach) से यात्रियों को होगा फायदा
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशाखापट्नम-भगत की कोठी-विशाखापट्नम एक्सप्रेस में 01 साधारण श्रेणी एवं 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों (coach) की स्थाई बढोतरी की है। इस स्थाई बढ़ोतरी से प्रतीक्षा सूचि कम होगी, साथ ही यात्रियों को काफी फायदा होगा। इन डिब्बों (coach) की बढ़ोतरी आगामी आदेश तक जारी रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 18573/18574, विशाखापट्नम -भगत की कोठी- विशाखापट्नम एक्सप्रेस में विशाखापट्नम से 24 फरवरी 2022 से एवं भगत की कोठी से 26 फरवरी 2022 से 01 साधारण श्रेणी एवं 02 द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 01 सैकेण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पैन्ट्रीकार, 02 गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होगें।