चेन्नई। आज शाम से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने चेन्नई बीच-वेलाचेरी (chennai velachery emu) खण्ड के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। आईपीएल के मैच 23 मार्च और 31मार्च 2019 एमए चिदम्बरंब स्टेडियम में खेले जाएंगे। दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पी.ए. धनंजय के अनुसार यह मैच देखने वालों की सुविधा के लिए यह स्पेशल ईएमयू (chennai velachery emu) चलाई जा रही है। मैच समाप्त होने के बाद दर्शक चिदम्बरंब स्टेडियम से निकलने के बाद चेन्नई बीच और वेलाचेरी से ईएमयू स्पेशल ट्रेन पकड़ सकते हैं। स्पेशल ईएमयू ट्रेन की सुविधा केवल आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैचों के लिए ही की गई है। फिलहाल दो मैचों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। भविष्य में मैच होने की स्थिति में तदनुसार कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।
23 मार्च का टाइम टेबल
चेन्नई बीच-वेलाचेरीः एक पैसेंजर स्पेशल चेन्नई बीच से वेलाचेरी और एक पैसेंजर स्पेशल वेलाचेरी से चेन्नई फोर्ट चलाई जाएगी। चेन्नई बीच-वेलाचेरी ईएमयू स्पेशल चेन्नई बीच से रात 22.50 बजे रवाना होकर रात 23 बजे चेपक पहुंचेगी और वहां से मध्य रात्रि 00.00 रवाना होकर 00.09 बजे तिरूमलई और 00.35 बजे वेलाचेरी पहुंचेगी।
वेलाचेरी-चेन्नई फोर्टः इसी प्रकार वेलाचेरी-चेन्नई फोर्ट स्पेशल ईएमयू वेलाचेरी से रात 23.25 बजे प्रस्थान करेगी और 23.49 बजे तिरूमलई व 23.58 बजे चेपक पहुंचेगी। चेपक से मध्यरात्रि 00.03 बजे प्रस्थान कर 00.10 बजे चेन्नई फोर्ट पहुंचेगी।
31 मार्च का टाइम टेबल
चेन्नई बीच-वेलाचेरीः चेन्नई बीच-वेलाचेरी ईएमयू स्पेशल चेन्नई बीच से रात 23.45 बजे रवाना होकर रात 23.55 बजे चेपक पहुंचेगी और वहां से मध्य रात्रि 00.00 रवाना होकर 00.09 बजे तिरूमलई और 00.35 बजे वेलाचेरी पहुंचेगी।
वेलाचेरी-चेन्नई बीचः इसी प्रकार वेलाचेरी-चेन्नई फोर्ट स्पेशल ईएमयू वेलाचेरी से रात 23.25 बजे प्रस्थान करेगी और 23.49 बजे तिरूमलई व 23.58 बजे चेपक पहुंचेगी। चेपक से मध्यरात्रि 00.03 बजे प्रस्थान कर 00.15 बजे चेन्नई बीच पहुंचेगी।