चेन्नई। चेन्नई-अर्नाकोणम खण्ड मे रखरखाव कार्य के कारण मेगा ब्लाॅक लिया जा रहा है। 25 अप्रेल से शुरू हुआ यह मेगा ब्लाॅक 1 मई तक चलेगा। इस दौरान रेल संचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया, इस ब्लाॅक के दौरान पटरियों व अन्य रखरखाव कार्य किए जाएंगे। इस दौरान निम्न लिखित गाड़ियों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा। गाड़ी संख्या 42608 गुम्मुडीपुण्डी-चेन्नई बीच ईएमयू लोकल ट्रेन(local train) गुम्मुडीपुण्डी से रात 21.40 बजे रवाना होगी और यह कोरूक्कुपेट और चेन्नई बीच के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके स्थान पर 25, 27 और 30 अप्रेल को इसका एमएमसी की तरफ मार्ग परिवर्तित रहेगा। गाड़ी संख्या 43801 चेन्नई बीच-अर्नाकोणम ईएमयू लोकल ट्रेन(local train) चेन्नई बीच से देर रात 1.20 बजे रवाना होने के स्थान पर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब यह 26 व 28 अप्रेल को तथा 1 मई 2019 को एमएमसी से रात 1.25 बजे रवाना होगी।
ट्रेन में लड़की से छेडखानी के मामले में भाजपा के पूर्व विधान पार्षद बरी
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिला की एक अदालत ने 2016 में ट्रेन में यात्रा के दौरान एक कारोबारी की पुत्री के साथ छेडखानी के मामले में भाजपा के पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) आदित्य कुमार उर्फ टुन्ना पांडेय को गुरूवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश ब्रजेश नारायण मिश्र ने 2016 के उक्त मामले में टुन्ना पांडेय को गुरूवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता से गोरखपुर जा रहे उक्त कारोबारी की नाबालिग पुत्री के साथ छेडखानी के मामले में हाजीपुर रेलवे स्टेशन की राजकीय रेल पुलिस ने भादवि की धारा 354 (1) और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज करते हुए सीवान निवासी टुन्ना पांडेय को 4 जुलाई 2016 को गिरफ्तार किया था। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद भाजपा ने पांडेय को निलंबित कर दिया था।