-बीकानेर मण्डल में 163 मामले पकड़े
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलगाड़ियों में बिना टिकट यात्रा (without ticket journey) करने वालों के खिलाफ बीकानेर मण्डल रेलवे के कर्मचारियों ने अभियान छेड़ दिया है। इससे बिना टिकट यात्रा (without ticket journey)करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी। ये अभियान मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर चलाए गए। इन अभियानों में कुल 163 मामलों से बीकानेर मंडल पर कुल 70,795 रुपए वसूले गए। शुक्रवार को बीकानेर मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीमा बिश्नोई ने बीकानेर को बेस रखते हुए मुख्य टिकट निरीक्षक व मंडल के अन्य टिकट निरीक्षकों के साथ बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में 05 स्टाफ के साथ सघन टिकट अभियान चलाया। इस अभियान में बिना टिकट यात्रा (without ticket journey) के कुल 69 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 39,610 रुपए वसूले गए।
चूरू स्टेशन व ट्रेनों में 02 स्टाफ के साथ बिना टिकट यात्रा के कुल 23 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 7370 रुपए वसूले गए। सूरतगढ़ स्टेशन व ट्रेनों में 02 स्टाफ के साथ बिना टिकट यात्रा के कुल 24 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल . 8010 रुपए वसूले गए तथा बिना मास्क के 05 मामलों से 500 रुपए सहित 29 मामलों से कुल 8510 रुपए वसूले गए ।
इसके अलावा मजिस्ट्रेट स्क्वायड के 01 स्टाफ के साथ बिना टिकट यात्रा के कुल 15 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 7125 रुपए वसूले गए। मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ने बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा के कुल 05 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 1490 रुपए वसूले गए।
बीकानेर के टिकट चैकिंग के 04 स्टाफ द्वारा बीकानेर स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा के कुल 22 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल 5690 रुपए वसूले गए तथा बिना मास्क के 09 मामलों से 1000 रुपए सहित कुल 6690 रुपए वसूले गए। बीकानेर मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल की ओर से बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने, सफाई को प्रोत्साहित करने हेतु ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।