-अर्जेंट यात्रा की स्थिति में रेलवे की सुविधा
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। यदि आपको अर्जेंट रेल यात्रा करनी पड़ जाए और आपके पास टिकट भी नहीं है तो क्या करोगे ? भारतीय रेलवे अब निर्धारित टिकट नहीं होने पर भी यात्रा की सुविधा प्रदान करता है। आप प्लेटफार्म टिकट (platform ticket) खरीदकर भी रेल यात्रा कर सकते हो। प्लेटफार्म टिकट (platform ticket )से यात्रा सम्भव है। अचानक यात्रा करने की स्थिति में दो विकल्प थे-एक, तत्काल टिकट (tatkal ticket)दूसरा करंट टिकट (current ticket)। लेकिन अब यदि ट्रेन रवानगी से कुछ मिनटों पहले आपका यात्रा का प्रोग्राम बने और उपर के दोनों विकल्प आपके पास नहीं हो तो आप प्लेटफार्म टिकट (platform ticket ) खरीदकर यात्रा कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे (indian railways)के नए नियम के अनुसार प्लेटफार्म टिकट लेकर ट्रेन में सवार होने के बाद सबसे पहले आपको टीटीई के पास जाना होगा। वह आपका प्लेटफार्म टिकट से आरम्भिक स्टेशन से गंतव्य तक का नया टिकट बनाकर दे देगा। ट्रेन में बर्थ या सीट उपलब्ध होने पर टीटीई यह सुविधा भी दे देगा लेकिन बर्थ या सीट उपलब्ध नहीं होने पर वह आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता। लेकिन बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने पर 250 रुपए की पेनल्टी भरनी होगी।
प्लेटफार्म टिकट से यात्रा की सुविधा देना भारतीय रेलवे का प्रयास है लेकिन जिस स्टेशन से आपने यात्रा आरम्भ की है और तुरंत टीटीई के पास नहीं पहंुचे तो आपको बिना टिकट यात्रा करने जुर्माना देना होगा।