-बोरीवली समर स्पेशल (Borivali summer special) करेगी 7 फेरे
-रेल संदेश डेस्क-
भिवानी। भिवानी-बोरीवली समर स्पेशल (Borivali summer special) ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन (Borivali summer special)बोरीवली तक जाएगी और यह कुल 7 फेरे करेगी। इसे रोहतक के सांसद डॉ.अरविन्द कुमार शर्मा ने भिवानी- बोरीवली (मुंबई) ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल को कोसली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 20 मई को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
यात्रियों की सुविधा के लिए गाडी संख्या 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल 19 मई से 30 जून 2022 (07 ट्रिप) तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को सुबह 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन अपरान्ह 12.50 बजे भिवानी पहूँचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-बोरीवली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल 20 मई से 01 जुलाई 2022 (07 ट्रिप) तक भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 15.00 बजे से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 14.10 बजे बोरीवली पहूँचेगी।
इस अवसर पर विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव, सहायक मंडल अभियन्ता भिवानी देवकिशन कुमार, स्टेशन अधीक्षक कोसली महेंद्र सिंह मीणा,प्रेस मीडिया,रेल कर्मचारी गण व जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
’