बीकानेर। रेवाड़ी से भिवानी के बीच रेल अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण रेलवे की ओर से ब्लाॅक (block) लिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुचारू बनाने और मानवरहित रेल फाटक समाप्त करने के लिए रेलवे की ओर से बड़ी संख्या में रेल अण्डर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इस कार्य के कारण रेलवे की ओर से ट्रेफिक ब्लाॅक (block) लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहने की आशंका है। रेलवे प्रशासन की ओर से बीकानेर मण्डल के रेवाड़ी-भिवानी रेलखण्डों के मध्य जाटुसाना-कोसली स्टेशनों के मध्य आरसीसी बॉक्स लॉन्चिग के लिए ट्रेफिक ब्लाॅक (block) लिया जा रहा है।
प्रभावित रेल सेवाएं
इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित चार रेलसेवाऐं प्रभावित होगी। गाड़ी संख्या 54752, श्रीगंगानगर-रेवाडी सवारी गाड़ी 25 मई 2019 को भिवानी तक संचालित की जाएगी अर्थात यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54751, रेवाडी-श्रीगंगानगर सवारी गाडी 25 मई 2019 को भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। . गाड़ी संख्या 59721, जयपुर-हिसार सवारी गाड़ी 25 मई 2019 को रेवाड़ी तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा रेवाड़ी-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। . गाड़ी संख्या 59722, हिसार-जयपुर सवारी गाडी 25 मई 2019 को रेवाडी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस में लगाए एक्सट्रा कोच
जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी व 01 स्लीपर क्लास कोच की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 12181ध्12182, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस रेलसेवा में जबलपुर से 28 मई से और अजमेर से 29 मई 2019 को थर्ड एसी व स्लीपर क्लास में एक-एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतरू कटनी मुरवाडा, सागर, रूठयाई, कोटा, इन्द्रगढ, सुमरेगंज मंडी, सवाईमाधोपुर, बनस्थई निवाई, जयपुर अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी। इस बढ़ोतरी के पश्चात इस रेलसेवा में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होगें।