-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे में झांसी मण्डल पर बनमोर स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिग कार्य के कारण ब्लॉक (block) लिया जा रहा है। इस ब्लॉक (block) के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य (block) के कारण कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी।
-गाडी संख्या, 19666, उदयपुरसिटी-खजुराहो एक्सप्रेस जो 07 अप्रेल 2022 को उदयपुरसिटी से रवाना हागी, वह आगरा कैंट तक ही संचालित होगी अर्थात आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य रद्द रहेगी।
-गाडी संख्या, 19665, खजुराहो-उदयपुरसिटी एक्सप्रेस 08 अप्रेल 2022 को आगरा कैन्ट से उदयपुरसिटी के लिए संचालित की जायेगी, अर्थात खजुराहो-आगरा कैंट के मध्य रद्द रहेंगी।