बीकानेर।उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर ऐगयों-आंझी शाहाबाद स्टेशनों के मध्य रेल पथ मरम्मत कार्य चल रहा है। इस कार्य के कारण रेलवे की ओर से ब्लॉक (block) लिया जा रहा है। ब्लॉक (block) के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल पथ मरम्मत कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होने से लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को रीशिड्यूल किया गया है। उपरोक्त कार्य के कारण रीशिड्यूल के बाद गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 17 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी एवं 25 फरवरी 2022 को (कुल 04 दिन) को लालगढ़ से अपने निर्धारित समय शाम19.50 के स्थान पर 03 घण्टे लेट रात 22.50 बजे रवाना होगी।