बीकानेर। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में एलएचबी (lhb coach) कोच लगाए जा रहे है। इन कोच में अब तक चल रहे साधारण श्रेणी के कोच की अपेक्षा एलएचबी (lhb coach) में ज्यादा बर्थ होती है। साथ ही ये ज्यादा आरामदायक भी हैं । गाड़ी संख्या 12455/12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट एक्सप्रेस में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 05 साधारण श्रेणी तथा 02 पाॅवरकार सहित कुल 18 डिब्बें होगें। उल्लेखनीय है कि थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच मंे 72 बर्थ और द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच मंे 80 बर्थ होती है। जबकि अब तक लगे रहे साधारण कोच में थर्ड एसी में 64 और स्लीपर श्रेणी में 72 बर्थ होती थी। मतलब अब प्रत्येक थर्ड एसी और प्रत्येक स्लीपर में 8-8 यानी कुल 16 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी। इस प्रकार गाड़ी संख्या 12455/12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 24 और 40 स्लीपर क्लास में बर्थ उपलब्ध होगी। दोनों श्रेणियों में कुल मिलाकर 64 बर्थ उपलब्ध होगी।
एलएचबी कोच लगेंगे 20 मार्च से
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 12455/12456, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 20 मार्च को पहला रैक और 21 मार्च को दूसरा रैक एवं बीकानेर से 21 मार्च को पहला रैक और 22 मार्च को दूसरा रैक एलएचबी कोच लगाये जा रहे है।
अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
रेलवे प्रशासन की ओर से दिल्ली-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेलखण्ड पर खतौली-मुज्जफरपुर स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के कारण नाॅन इण्टर लाकिंग ब्लाॅक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार 17 मार्च को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस को ब्लाॅक के कारण परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-शामली-टापरी जं. होकर चलाया जाएगा।