bikaner-yesvantpur train : बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदला

bikaner-yesvantpur train

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर से चलने वाली बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस ट्रेन (bikaner-yesvantpur train) का रूट बदला (train route change) गया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे (south western railway) के हुबली-चिक्कजाजुर जंक्शन रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य के कारण बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस (bikaner-yesvantpur train)  परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
दोहरीकरण के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 22 मार्व को बीकानेर से प्रस्थान करने के बाद परिवर्तित मार्ग (yeshvantpur train route change) वाया गडग-कोप्पल-होसपेटे-कोट्टूरू-अमरावती कालोनि-दावणगेरे होकर चलेगी।

बिरुर स्टेशन पर ठहराव

बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (bikaner-yesvantpur train) का 20 मार्च 2022 से 18 सितम्बर 2022 तक बिरुर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। यह प्रायोगिक ठहराव एक मिनट का रहेगा।
1. गाडी संख्या 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 20 मार्च से 18 सितम्बर 2022 तक बिरूर स्टेशन पर दोपहर 14.19 बजे आगमन व 14.20 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 20 मार्च से 18 सितम्बर 2022 तक बिरूर स्टेशन पर सुबह 11.34 बजे आगमन व 11.35 बजे प्रस्थान करेगी।