yesvantpur express : बरसात ने रेल का रास्ता मोड़ा

बीकानेर। मध्य रेलवे में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्टेशनों के मध्य पानी भरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है जिसके कारण बीकानेर मंडल पर संचालित बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (yesvantpur express) को रद्द कर दिया गया है। रविवार 11 अगस्त को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर -यशवंतपुर एक्सप्रेस (yesvantpur express) को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यह गाड़ी बीकानेर से सूरत तक पुराने रूट पर चलेगी लेकिन सूरत के बाद इसके जलगांव, वर्धा, बल्लारशाह-सिकंदराबाद होते हुए चलाया जाएगा। इसके अलावा 11 अगस्त 2019 यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इसके रद्द होने के बाद बीकानेर से 13 अगस्त 2019 को चलने वाली बीकानेर -यशवंतपुर एक्स्प्रेस (yesvantpur express) को भी रद्द करना पड़ा है। अर्थात गाड़ी संख्या 16588 मंगलवार को बीकानेर से रवाना नहीं होगी।


परसनेऊ पर 19-20 अगस्त को ठहरेंगी दो गाड़ियां
बीकानेर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रीहनुमान मेले के अवसर पर दो रेलगाड़ियों को परसनेऊ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव करने का फैसला किया है। ये दो ट्रेन बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 19 व 20 अगस्त को ठहरेगी। यह अस्थाई ठहराव दिया गया है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 22471 22472 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव 19 व 20 अगस्त को होगा। गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर-दल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस परसनेऊ स्टेशन पर 11.03 बजे आगमन एवं 11.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल सेवा परसनेऊ स्टेशन पर 14.42 बजे आगमन एवं 14.44 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 12458,12457 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव उक्त दिनांक को रहेगा। जिसके मुताबिक गाडी संख्या 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस परसनेऊ स्टेशन पर 00.01 बजे आगमन एवं 00.03 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा परसनेऊ स्टेशन पर 05.01 बजे आगमन एवं 05.03 बजे प्रस्थान करेगी।