bikaner udaipur train: बीकानेर से स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से

बीकानेर। आगामी दशहरा व दीपावली के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर से उदयपुर (bikaner udaipur train) के बीच एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल रेलगाड़ी (bikaner udaipur train) उदयपुर से प्रत्येक बुधवार को तथा बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। 2 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यह रेलगाड़ी कुल 13 ट्रिप पूरे करेगी। रेलवे ने इस स्पेशल गाड़ी को त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से चलाया है। गाडी संख्या 09677, उदयपुर-बीकानेर साप्तारहिक स्पेशल ट्रेन 2अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019  तक प्रत्येक बुधवार सायं 18.45 बजे प्रस्थाान कर प्रत्येक गुरुवार सुबह 09.25 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09678, बीकानेर- उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल बीकानेर से 3 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2019  तक प्रत्येक गुरुवार दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर प्रत्येक शुक्रवार देर रात 03.55 बजे उदयपुर पहुँचेगी।

समय सारणी

बीकानेर से उदयपुर : गाड़ी संख्या 09678 बीकानेर-उदयपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक  गुरुवार को दोपहर 13.25 बजे बीकानेर से रवाना होकर नापासर 13.39 बजे, श्रीडूंगरगढ़ 14.22 बजे, राजलदेसर 15.05बजे, रतनगढ 15.25बजे, चूरू 16.25 बजे, सीकर शाम 18.20बजे, रींगस 19.15बजे, फुलेरा 20.25बजे, किशनगढ रात 21.09 बजे, अजमेर 22.20 बजे, नसीराबाद 22.58 बजे, विजयनगर 23.25बजे, भीलवाड़ा मध्यरात्रि 00.08 बजे, चंदेरिया देर रात 01.43बजे, मावली 3.00 बजे, राणप्रतापनगर 03.35बजे और उदयपुर तडक़े 03.55 बजे पहुंचेगी। उदयपुर से बीकानेर : इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09677 उदयपुर- बीकानेर स्पेशल ट्रेन उदयपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 18.45बजे रवाना होकर राणाप्रताप नगर 18.52 बजे, मावली 19.22बजे, चंदेरिया रात 20.53बजे, भीलवाड़ा 21.32 बजे, विजयनगर 22.40 बजे, नसीराबाद 23.24 बजे, अजमेर मध्यरात्रि 00.10बजे, किशनगढ़ 00.48 बजे, फुलेरा1.40 बजे, रींगस 02.45 बजे, सीकर तडक़े 03.55बजे, चूरू सुबह 06.10 बजे, रतनगढ़ 07.00बजे, राजलदेसर 07.20 बजे, श्रीडूंगरगढ़ 08.08 बजे, नापासर 08.45 बजे और बीकानेर सुबह 09.25 बजे पहुंचेगी।इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, 02 थर्ड एसी, 09 शयनयान श्रेणी, 04 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।