बीकानेर। हिसार से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 17037/17038 बीकानेर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (secundrabad express) को दैनिक करने की मांग की गई है। पहले यह गाड़ी बीकानेर से चलती थी, हाल ही इसे हिसार तक विस्तारित किया गया है। अभी भी इस गाड़ी को बीकानेर-सिकंदराबाद (secundrabad express) एक्सप्रेस के नाम से पहचाना जाता है।इस सम्बंधत में रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजा गया है। रेल संदेश (railsandesh) मंच की ओर से भेजे गए इस पत्र में बताया गया है कि यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलती है। सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को तथा हिसार से प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को संचालित की जाती है। इस गाड़ी में दोनों तरफ बुकिंग शतप्रतिशत रहती है। हर सप्ताह बड़ी संख्या में प्रतीक्षा सूची के कारण लोग यात्रा से वंचित रह जाते हैं, इससे रेलवे को भी घाटा होता है, यदि सिकंदराबाद एक्सप्रेस (secundrabad express) प्रतिदिन संचालित होने लगे तो इससे काफी फायदा होगा।
रेल विस्तार पर चर्चा
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, कन्हैयालाल लखाणी एवं हरिगोपाल उपाध्याय ने मंडल रेल प्रबंधक ए.के.दुबे से रेल सेवाओं में विस्तार पर परिचर्चा की। परिचर्चा में बताया गया कि गाड़ी संख्या 24888/24887बाड़मेर-कालका गाड़ी में एसी 2 टायर कोच लगवाया जाए क्योंकि बाड़मेर कालका गाड़ी का उपयोग सेना, वृद्धजनों, महिलाओं, व्यापारीध्उद्यमियों एवं आमजन द्वारा दैनिक रूप से किया जाता है। साथ ही गाड़ी संख्या 25631/25632 बीकानेर गुवाहटी द्विसाप्ताहिक गाड़ी में भी एसी 2 टायर लगवाया जाए क्योंकि यह गाड़ी आमजन के साथ साथ व्यापारीध्उद्यमियों के अपने व्यापार सम्बन्धी कार्यों के लिए काम आती है। इसी तरह गाड़ी संख्या 22483/22484 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस त्रिसाप्ताहिक गाड़ी का विस्तार बीकानेर तक करवाने न्यू दिल्ली सियालदा दुरन्तो एसी गाड़ी संख्या 12259/12260 को बीकानेर तक विस्तारित करने, साथ ही साथ गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर हरिद्वार वाया हिसार त्रिसाप्ताहिक गाड़ी के समय रात्रि 11.15 में बदलाव करते हुए सांय 7 बजे चलाया जाए और साथ ही इस गाड़ी को नियमित किया जाए। नापासर में पार्सल सेवा शुरू की जाए और साथ ही नापासर रेल्वे स्टेशन पर गर्मियों को देखते हुए प्याऊ में पानी की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। इस पर मंडल रेल प्रबंधक ए.के. दुबे ने शीघ्र ही सभी मांगों को पूर्ण करवाने के प्रयास करने का आश्वासन दिया।