बीकानेर। बीकानेर सैन समाज (sain samaj) की बैठक रविवार को हुई। इस बैठक में हाल ही मनोनीत राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के आगमन पर बीकानेर में भव्य स्वागत करने का फैसला किया गया। बैठक में स्वागत तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद सैन समाज (sain samaj) के लोगों ने सभी के सहयोग से यह आयोजन करने पर अपने विचार रखे। बीकानेर आगमन पर राजस्थान केश कला बोर्ड के नव मनोनीत अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत का जयपुर रोड पर हल्दीराम प्याउ के पास बीकानेर सैन समाज (sain samaj) की ओर से स्वागत करने के बाद उन्हें जुलूस के रूप में सर्किट हाउस तक लाया जाएगा।
इसके बाद उनका नागरिक अभनंदन किया जाएगा। शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। इसके अलावा शहर में होर्डिंग, बैनर व जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें टैन्ट व्यवस्था, माइक-डीजे व्यवस्था, माला-साफा समिति व जलपान व्यवस्था समिति शामिल है। बैठक में तीन दर्जन से ज्यादा मौजीज लोग मौजूद थे।