block : ब्लॉक के कारण तीन दिन तक नहीं चलेगी बीकानेर-रेवाड़ी एक्सप्रेस

block

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे की ओर से ट्रेफिक ब्लॉक (block) लेने के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा। यह ब्लॉक (block) बीकानेर मण्डल के सादुलपुर-रेवाडी रेलखण्ड के हरपालू-रामपुरा बेरी, रामपुरा बेरी-परवेजपुर स्टेशनों के मध्य  15 फरवरी, 22फरवरी व 01 मार्च को लिया जा रहा है। इसके कारण बीकानेर-रेवाड़ी एक्सप्रेस इन तीन दिनों तक पूरी तरह रद्द रहेगी। यह ब्लॉक (block) रोड अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए लिया जायेगा।
1. गाडी सं. 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन 15 फरवरी 2022 को रद्द रहेगी।
2. गाडी सं. 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन 22फरवरी 2022 को रद्द रहेगी।
3. गाडी सं. 04789/04790, रेवाडी-बीकानेर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन 01 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।