bikaner lucknow train : 2 अप्रेल को चलेगी बीकानेर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, यहां ठहरेगी

bikaner lucknow train

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे बीकानेर से लखनऊ के बीच स्पेशल ट्रेन (bikaner lucknow train ) चलाएगा। आगामी 2 अप्रेल को चलने वाली यह ट्रेन एकतरफा ही चलेगी। गाडी संख्या 04793, बीकानेर-लखनऊ स्पेशल (bikaner lucknow train) बीकानेर से शाम 16.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 14.00 बजे लखनऊ पहुॅचेगी।

ठहरावः नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर व उन्नाव।
कोच: 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, 5 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे।