-स्पेशल टिकट चैकिंग (rail ticket checking) अभियान
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मंडल पर 29 व 30 अप्रेल को रेलवे ने स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान (rail ticket checking) चलाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ए.के.रैना ने भिवानी को बेस रखते हुए भिवानी स्टेशन व ट्रेनों में तथा बीकानेर- भिवानी-सिरसा खंड पर सघन टिकट अभियान (rail ticket checking) चलाया। इस अभियान (rail ticket checking) में मंडल के टिकट निरीक्षकों के 08 स्टाफ ने सहयोग किया।
इस दौरान बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए अभियानों में बिना टिकट यात्रा के कुल 414 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित 222630 रुपए वसूले गए एवं गंदगी फैलाने के 05 मामलों से 500 रुपए सहित कुल 419 मामलों से 223130 रुपए वसूले गए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।