bikaner division : रेल सप्ताह में बीकानेर मण्डल को मिली 4 शील्डें

bikaner division

-बीकानेर मण्डल (bikaner division) के रामलाल चौधरी समेत 32 कर्मचारी सम्मानित

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में बीकानेर मण्डल (bikaner division) को 67वें क्षेत्रीय रेल पुरस्कार समारोह में 4 शील्डें मिली। साथ ही बीकानेर मण्डल (bikaner division)  के विभिन्न 14 विभाग के 32 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीकानेर मण्डल के मुख्य गाड़ी नियंत्रक (समय सारणी) रामलाल चौधरी को उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा उत्कृष्ट रेल सेवा के लिए सम्मानित किया।

bikaner division 1

इनका बीकानेर पहुंचने पर मंडल कर्मचारियों ने स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़े की थाप पर चारों शील्डें एक जुलूस के रूप में मंडल कार्यालय लाई गई। इस वर्ष वाणिज्य विभाग को सर्वश्रेष्ठ टिकट चेकिंग शील्ड, इंजीनियरिंग विभाग को ट्रेक शील्ड, परिचालन विभाग को संपूर्ण कार्य कुशलता शील्ड तथा संकेत एवं दूर संचार विभाग को संकेत शील्ड प्रदान की गई।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने मौजूद अधिकारियों व रेलकर्मचारियों को संबोधित करते हुए चारों शील्ड जीतने पर बधाई देते हुए इसे सामूहिक प्रयास बताया। उन्होंने मंडल के विकास के लिए और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया।

बीकानेर मंडल (bikaner division) के ये कर्मचारी/अधिकारी हुए सम्मानित

’वित्त विभाग के नीलांशु शेखर’,’वाणिज्य विभाग के जयवीर, विजय पाल सिंह’, सिविल इंजीनियरिंग के विभाग- जोगा राम, लाल बहादुर, विश्व प्रकाश सिंह,धनराज, हेमंत धायल, बिजली इंजीनियरिंग विभाग के सुनील, दीपक कुमार समोसा, यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रकाश राम, चिकित्सा विभाग के मनोहर लाल मीना, शिव कुमार, कार्मिक विभाग के दीपक कुमार, संरक्षा विभाग के उमेश कुमार वर्मा, सुरक्षा विभाग के विष्णु शर्मा, संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग विभाग की सुश्री निशा ब्याडवाल, रमेश चंद्र मीणा, राहुल कुमार यादव, रिंटु कुमार, भंडार विभाग की श्रीमती नीलू चांगरा, सर्वे एवं निर्माण विभाग के धीरज चितरोल, यातायात परिचालन विभाग के राम लाल चौधरी, गोविंद, श्रीमती कांता देवी, खेल कूद विभाग के श्रीमती मीना रानी, कुलदीप मलिक, राजवीर, सुश्री निशा।
सामुहिक पुरस्कार
यांत्रिक विभाग के बाबूलाल मीणा, अजीज अहमद, बजरंग लाल, सुनील कुमार, भरत लाल, महेंद्र पाल।