bi weekly train : कोलकाता और गुवाहाटी के बीच समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल से

bi weekly train

-द्वि-साप्ताहिक ट्रेन (bi weekly train) करेगी 15 फेरे

-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। पूर्वी रेलवे कोलकाता और गुवाहाटी के बीच एक द्वि-साप्ताहिक (bi weekly train) समर स्पेशल (summer special) एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा। यह द्वि-साप्ताहिक ट्रेन (bi weekly train) अप्रैल और मई, 2022 के दौरान चलेगी। इससे गर्मियों में यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी।

गाड़ी संख्या 02518 गुवाहाटी-कोलकाता द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल 09 अप्रेल 2022 से 28 मई 2022 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रात 21.00 बजे गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02517 कोलकाता-गुवाहाटी द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 10 अप्रेल 2022 से 29 मई 2022 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को कोलकाता से रात 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 15.55 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

ठहराव: बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, मालदा टाउन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगईगांव और गोलपारा।
आरक्षण: गाड़ी संख्या 02517 कोलकाता-गुवाहाटी द्वि-साप्ताहिक समर स्पेशल के लिए टिकटों की अग्रिम बुकिंग 7 अप्रेल से शुरू हो जाएगी।