भावनगर स्पेशल ट्रेन (bhavnagar special train) चलेगी 18 जुलाई से
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भावनगर-उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी (bhavnagar special train) का संचालन करने का फैसला किया है। यह रेलगाड़ी पूर्णतया आरक्षित चलेगी। भावनगर स्पेशल ट्रेन बीकानेर मण्डल के कोलायत , लालगढ, महाजन, सूरतगढ, पीलीबंगा, हनुमानगढ, मंडी डबवाली होकर गुजरेगी। भावनगर स्पेशल ट्रेन (bhavnagar special train) 18 जुलाई से शुरू होगी।
गाडी संख्या 09207, भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 जुलाई 2021 से भावनगर से प्रत्येक रविवार को तड़के 04.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 15.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09208, उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई 2021 से उधमपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 22.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 09.25 बजे भावनगर पहुंचेगी।
ठहराव: सीहोर गुजरात, ढोला जं., बोटाड़ जं. , सुरेन्द्र नगर गेट, वीरमगाम, आम्बली रोड, गांधीनगर कैपीटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जोधपुर, फलौदी, कोलायत , लालगढ, महाजन, सूरतगढ, पीलीबंगा, हनुमानगढ, मंडी डबवाली, बठिण्डा, फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट व जम्मूतवी।