-आईआरसीटीसी (irctc train) करवाएगा वैष्णोदेवी, आगरा, मथुरा, हरिद्वार-ऋषिकेश, अमृतसर के दर्शन
-स्लीपर का 8505 व थर्ड एसी का 10395 रुपए किराया
-आईआरसीटीसी ट्रेन (irctc train) में 8 रात व 9 दिन की यात्रा
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म काॅर्पोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी. irctc) ने भारत दर्शन विशेष पर्यटन टेªनों (irctc train) का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आई.आर.सी.टी.सी. 5 अप्रेल 2021 को रीवा स्टेशन से भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन वैष्णो देवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए रवाना करेगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंजबासोदा, बीना एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगें। 08 रातें/09 दिनों की इस यात्रा में आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को मात्र रु 8,505/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर श्रेणी) एवं 10,395/-प्रति व्यक्ति (थर्ड एसी श्रेणी) का खर्चा देना होगा। इसमे ं चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित धर्मशाला/डोरमेट्री/बजट होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा। इस ट्रेन में 12 स्लीपर क्लास एवं एक थर्ड एसी का कोच लगेगा। टिकट शुल्क में ही यात्रियों के चार लाख रूपये का दुर्घटना इंश्योरेंस भी शामिल रहेगा। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। कोविड नियमों का पालन होगा। कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामनों तक को सैनिटाइज किया जाएगा। सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे। इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सीटी.सी. की वेब साईटwww.irctctourism.com पर आॅनलाईन व अधिकृत ऐजेंट से भी करा सकते है। इ़स संबंध मे अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (irctc) के भोपाल, जबलपुर एवं इन्दौर कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं:-
भोपाल – 0755-4285226, 8287931656, 8287931724
जबलपुर – – 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724
इन्दौर – 0731-2522200, 8287931729, 8287931724, 8287931656