bdts-bgkt express : बान्द्रा-भगत की कोठी एक्सप्रेस का विस्तार बीकानेर तक

bdts-bgkt express

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली (bdts-bgkt express) स्पेशल सुपरफास्ट का विस्तार बीकानेर तक कर दिया गया है। अब यह रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली (bdts-bgkt express) स्पेशल सुपरफास्ट चलेगी उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा बीकानेर मंडल पर स्पेशल सुपरफास्ट यात्रियों की सुविधा हेतु बांद्रा टर्मिनस भगत की कोठी-बोरीवली (bdts-bgkt express) स्पेशल सुपरफास्ट रेलगाड़ी का विस्तार बीकानेर तक किया जा रहा है। अब यह रेलसेवा बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली के मध्य संचालित होगी। गाडी संख्या 09035, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 16 मार्च 2022 बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 11.00 बजे रवाना होकर 17मार्च 2022 को भगत की कोठी स्टेशन पर तड़के 03.25 आगमन एवं 03.27 बजे प्रस्थान कर सुबह 09.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09036, बीकानेर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 20 मार्च 2022 को बीकानेर से सुबह 07.05 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर सुबह 11.38 बजे आगमन एवं 12.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 21 मार्च .2022 को 04.15 बजे बोरीवली पहंचेगी। बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे एवं भगत की कोठी बीकानेर के मध्य जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर एवं नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।