Bandra trains : चार बान्द्रा ट्रेनों में लगाए जनरल के स्थान पर एसी कोच

Bandra trains

चारों बान्द्रा (Bandra trains) ट्रेनों की संरचना में होगा बदलाव

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने चार बान्द्रा ट्रेनों (Bandra trains) में जनरल कोच के स्थान पर एसी कोच लगाया है। यह एसी कोच स्थायी रूप से लगाया गया है। रेलवे े बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एवं बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (All Bandra trains) रेलसेवाओं में 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया रहा है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के ने दी है।

-गाडी संख्या 19027/19028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 03 दिसम्बर 20.22 से एवं जम्मूतवी से 05 दिसम्बर 2022 से 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है। परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।

गाडी संख्या 22949/22950, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला -बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 07 दिसम्बर से एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08 दिसम्बर 2022 से 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है। परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।

गाडी संख्या 22901/22902, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 01 दिसम्बर से एवं उदयपुर सिटी से 02 दिसम्बर 2022 से 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी डिब्बा लगाया जा रहा है। परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।

गाडी संख्या 22965/22966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा में बान्द्रा टर्मिनस से 02 दिसम्बर से एवं भगत की कोठी से 03 दिसम्बर 2022 से 01 साधारण श्रेणी के स्थान पर 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है। परिवर्तन के पश्चात् इस रेेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।