बान्द्रा समर स्पेशल (bandra summer speial) चलेगी वाया वडोदरा, मंदसौर, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, रेवाड़ी
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे भिवानी से बान्द्रा के बीच समर स्पेशल ट्रेन (bandra summer speial) चला रहा है। बान्द्रा समर स्पेशल (bandra summer speial) कुल 7 ट्रिप करेगी। ग्रीष्मकालीन रश में बान्द्रा समर स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी समर स्पेशल ट्रेन 19 मई से 30 जून (07 ट्रिप) तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरूवार को सुबह 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन अपरान्ह 12.50 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-बोरीवली ट्रेन 20 मई से 01 जुलाई (07 ट्रिप) तक भिवानी से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 15.00 बजे से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 14.10 बजे बोरीवली पहुॅचेगी।