बान्द्रा स्पेशल (Bandra Special) का फायदा नोखा, नागौर, जोधपुर को भी
बीकानेर। दीपावली के अवसर पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बीकानेर से बांद्रा के बीच तक एक ट्रिप के लिए एक जोड़ी रेलसेवा चलाई जा रही है। बान्द्रा स्पेशल ट्रेन (Bandra Special) चलने से बीकानेर ही नहीं नोखा,नागौर, जोधपुर के यात्रियों को भी राहत मिलेगी। ट्रेन संख्या 82473 बीकानेर-बांद्रा सुविधा स्पेशल ट्रेन बीकानेर से 29 अक्टूबर को प्रातः 12.15 बजे चल कर 30 अक्टूबर को सायं 16.00 बजे वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बडौदा, सूरत होते हुए बांद्रा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04732 बांद्रा से 30 अक्टूबर को सायं 17.35 बजे चल कर 31 अक्टूबर को सायं 20.00 बजे इसी मार्ग से बीकानेर पहुंचेगी। इस गाड़ी (Bandra Special) में 7 सेकेंड एसी, 13 शयनयान व 02 पावर कार सहित कुल 22 डब्बे होंगे।
श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 28 व 30 अक्टूबर को
दीपावली के अवसर पर यात्री सुविधा के लिए श्रीगंगानगर- जयपुर व वापिस श्रीगंगानगर तक दो ट्रिप स्पेशल रेलसेवा चलाई जा रही है। श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 04757 28 अक्टूबर व 30 अक्टूबर को रात्री 21.40 बजे चल कर सुबह 08.25 बजे वाया हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस होते हुए जयपुर पहुंचेगी। वापसी में जयपुर से गाड़ी संख्या 04758 29 अक्टूबर व दिनांक 31 अक्टूबर को रात्री 20.30 बजे चल कर सुबह 07.00 बजे उसी रास्ते से श्रीगंगानगर पहुंचेगी।इसमें एक सेकेंड एसी, 8 शयनयान, 5 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डब्बों सहित कुल 16 डब्बे होंगे।
सीकर-जयपुर स्पेशल 4 ट्रिप रेलसेवा स्पेशल फेयर 27 से
दूसरी ओर सीकर-जयपुर स्पेशल 4 ट्रिप रेलसेवा स्पेशल फेयर सहित 27 अक्टूबर से शुरू होगी। रेलवे के मुताबिक दीपावली पर अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी संख्या 14715, 14716 श्रीगंगानगर, सीकर के लिंक में सीकर -जयपुर स्पेशल 4 ट्रिप रेलसेवा 27, 30 अक्टूबर तथा 1 व 3 नवम्बर को चलाने का निर्णय लिया है। सीकर से गाड़ी संख्या 04755 स्पेशल प्रातरू 10.40 बजे चल कर 13.20 बजे वाया रींगस, जयपुर पहुंचेगी। वापसी में जयपुर से गाड़ी संख्या 04756 दोपहर 13.45 बजे चल कर सायं 16.35 बजे इसी मार्ग से सीकर पहुंचेगी। इसमें 1 थर्ड एसी, 2 शयनयान, 6 साधारण कोच व 2 पावर कार सहित कुल 11 डब्बे होंगे।