मुम्बई। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों स्कूलों की छुट्टियों के चलते रेलगाड़ियों में काफी भीड़ है। पश्चिम रेलवे ने बान्द्रा और मैंगलौर के बीच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने का फैसला किया है। ये समर स्पेशल ट्रेन summer special train दो ट्रिप में चलेगी। इन समर स्पेशल ट्रेन विशेष किराए ही वसूल किया जाएगा। इन समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस रूट पर काफी समय से समर स्पेशल ट्रेन की मांग की जा रही थी। उनके अनुसार बान्द्रा व मैंगलौर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) का शिड्यूल इस प्रकार रहेगा: –
गाड़ी संख्या 09009/09010 बान्द्रा टर्मिनस-मैंगलोर समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09009 बान्द्रा टर्मिनस-मैंगलौर(bandra-manglore) समर स्पेशल ट्रेन मंगलवार 11 जून 2019 को रात 23.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 19.45 बजे मैंगलौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09010 मैंगलौर-बान्द्रा समर स्पेशल ट्रेन बुधवार 12 जून 2019 को रात 23.00 बजे मैंगलौर से रवाना होगी और अगले दिन शाम को 19.30 बजे बान्द्रा पहुंचेगी।
ये हैं ट्रेन स्टाॅपेज (train stopage)
इस समर स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में ठहराव बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड, चिपलून, संगमेश्वर, रत्नागिरी, कंकवली, कुडल, सांवतवाडी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवाड़, कुमटा, मुर्देश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड, बायंडूर, कुंडपुरा,उडूपी, मुलकी और सुरथकल पर रहेगा। इस रेलगाड़ी में एसी 2 टायर, एसी 3 टायर, स्लीपर क्लास और जनरल कोच लगाए जाएंगे।
आरक्षण शुरू
इस समर स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे ने 26 मई 2019 से बुकिंग्र शुरू कर दी है। यात्री भारतीय रेलवे के आरक्षण कार्यालय में जाकर अग्रिम आरक्षण करवा सकते हैं, साथ इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जाकर ई टिकट बनवा सकते हैं।
Other stories summer special train