-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन (bandra-bikaner) का विस्तार बीकानेर तक कर दिया है। अब यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली (bandra-bikaner) के मध्य संचालित की जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह सुविधा केवल होली के अवसर पर मिलेगी।
गाडी संख्या 09035, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल 16 मार्च 2022 बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 11.00 बजे रवाना होकर 17 मार्च 2022 को भगत की कोठी स्टेशन पर तड़के 03.25 आगमन एवं 03.27 बजे प्रस्थान कर सुबह 09.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09036, बीकानेर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल 20 मार्च 2022 को बीकानेर से सुबह 07.05 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 10.38 बजे आगमन एवं 11.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 21 मार्च .2022 को तड़के 04.15 बजे बोरीवली पहुंचेगी । बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे एवं भगत की कोठी बीकानेर के मध्य जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर एवं नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।