नई दिल्ली। यात्रियों की भीड़ और रेलगाड़ियों में प्रतीक्षा सूची को देखते हुए उत्तर रेलवे ने छह स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेन (special train) चलने पर यात्रियों को राहत मिलेगी। पिछले काफी समय से रेलगाड़ियों में प्रतीक्षा सूची लम्बी चल रही है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आगामी दिनों में प्रतीक्षा सूची को देखते हुए और स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने पर विचार किया जा रहा है।
बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05535-05536 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बरौनी से 23 मार्च 2019 को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर अगले 12.10 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 05536 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 24 मार्च 2019 को दोपहर 14.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। ठहरावः समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर,छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबांकी, लखनउ, बरेली व मुरादाबाद। कोचः 02 थर्ड एसी टायर, 13 स्लीपर क्लास, 03 जनरल क्लास, 02 दिव्यांग सैकण्ड क्लास कम लगेज वैन।
मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 25 मार्च 2019 को मालदा से सुबह 9.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 14.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03430 आनंद विहार टर्मिनस-मालदा स्पेशल ट्रेन 26 मार्च 2019 को आनंद विहार से शाम 17.10 बजे रवाना होकर 28 मार्च 2019 को मध्य रात्रि 1.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। ठहरावः न्यू फरक्का, बारहवाड़ा, साहिबगंज,खालगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कियुुल, मोकमा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनउ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद। कोचः 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 07 स्लीपर क्लास, 06 जनरल, 02 दिव्यांग सैकण्ड क्लास कम लगेज वैन।
मालदा- दिल्ली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03483 मालदा- दिल्ली-मालदा स्पेशल ट्रेन 29 मार्च 2019 को मालदा से शाम 19.10 बजे रवाना होगी और 31 मार्च 2019 को सुबज 2.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03484 दिल्ली-मालदा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च 2019 को दिल्ली से रात 21.40 बजे रवाना होकर 2 अप्रेल 2019 को सुबह 7.05 बजे मालदा पहुंचेगी। ठहरावःः न्यू फरक्का, बारहवाड़ा, साहिबगंज,खालगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कियुुल, मोकमा, बढ़ बख्तियारपुर, फतुआ, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनउ, कानपुर, टुंडलाख् हाथरस, व अलीगढ़ ।कोचः 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 09 स्लीपर क्लास, 07 जनरल, 02 दिव्यांग सैकण्ड क्लास कम लगेज वैन।