शताब्दी एक्सप्रेस में मजा तेजस एक्सप्रेस का

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे गाड़ी संख्या 12031/12032 अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (shatabdi express) में अब जल्द ही में तेजस एक्सप्रेस(tejas express) जैसी लग्जरी सुविधाएं देने वाली है। रेलवे की इस पहल से यात्रियों का सफर आसान और मजेदार हो जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना होगा। दरअसल शताब्दी एक्सप्रेस (shatabdi express) के डिब्बों को तेजस एक्सप्रेस के डिब्बों से रिप्लेस किया जाएगा। वर्तमान में यात्रियों को यह सुविधायें केवल दो महीने के लिये मिलेंगी। इसके बाद रेलवे शताब्दी की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को पटरियों पर उतारने वाली है। इसके लिए किराए में बदलाव किया जाएगा। रेलवे इन नई रेलगाड़ियों में 1092 चैयर कार उपलब्ध करवाएगा। फिलहाल शताब्दी एक्सप्रेस में 938 सीटें ही उपलब्घ है। नई ट्रेन में यात्रियों को ज्यादा सीटें मिलेगी। इसके अलावा इकोनोमी क्लास में 112 सीटें दी गई हैं। जबकि शताब्दी एक्सप्रेस में केवल 92 सीटें ही इकोनोमी क्लास में मिलती है। रेलवे नई गाड़ी में 14 चैयर कोच व दो इकोनोमी क्लास के कोच लगा रहा है। रेलवे फिलहाल यह प्रायोगिक रूप में बदलाव कर रहा है। भविष्य में सभी कोच वन्दे भारत एक्सप्रेस जैसे मिलेंगे।

ये मिलेंगी सुविधाएं

तेजस एक्सप्रेस में बॉयो-वेक्यूम टॉयलेट , टचलेस वाटर टैप्स, साबुन डिस्पेंसर , मार्बल फिनिश एंटी-ग्राफिटी कोटिंग , हैंड ड्रायर , आरामदायक लेदर की सीट और आटोमेटिक एंट्रेंस प्लग टाइप दरवाजे की सुविधाएं हैं। इसके साथ-साथ इलेक्ट्रो न्यूमेटिक एयर ब्रेक आग और धुएं का पता लगाने और दमन प्रणाली , सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम, रिडिजाइन्ड आर्मरेस्ट, प्रत्येक यात्री के लिए एलईडी टीवी, यूएसबी चार्जिंग और मैग्जीन की सुविधाएं हैं। ये सभी सुविधाएं अब शताब्दी एक्सप्रेस में मिलने लगेगी। साथ ही तेजस एक्सप्रेस में लगी टी और कॉफी की वेडिंग मशीन भी शताब्दी एक्सप्रेस में लगाई जा रही है। इन सुविधाओं के मिलने से शताब्दी एक्सप्रेस की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ जाएगी।