-पश्चिम बंगाल में सियालदह से दानकुनी तक ढुलाई
-अमेजन (amazon) रेलवे को देगा किाराया
-श्याम मारू –
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (indian railway)ने सोमवार को रेल से अमेजन (amazon) के माल की ढुलाई की शुरूआत कर दी। इसके तहत, पूर्वी रेलवे (eastern railway) के अंतर्गत सियालदह-दानकुनी ईएमयू लोकल ट्रेन (local train) से अमेजन की खेप पहुंचाई गई। पायलट परियोजना के तहत रेलवे कम भीड़ भाड़ वाले समय में अपनी ईएमयू सेवाओं पर ई-कॉमर्स के माल की ढुलाई की अनुमति देगा। परियोजना फिलहाल तीन महीने के लिए शुरू की गई है। रोजाना कुल सात मीट्रिक टन माल ले जाने की अनुमति दी गई है। सामान के लिए रोजाना 5537 रुपए का किराया तय किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेलवे में ईएमयू सेवाओं में आरक्षित खेप की पायलट परियोजना पहली बार चलाई गई है। इसके जरिए अमेजन (amazon) तेजी से अपना माल पहुंचा पाएगा और रेलवे को भी कम व्यस्तता वाले समय -दिन में ग्यारह बजे से शाम चार बजे के बीच एक निश्चित आमदनी होगी और मौजूदा व्यवस्था में कोई बाधा या असुविधा भी नहीं होगी।
अमेजन (amazon) को लगेगा कम समय

प्रवक्ता ने कहा, मौजूदा तंत्र पर कोई अतिरिक्त दबाव या भार के रेलवे को राजस्व सृजन का फायदा होगा वहीं अमेजन को भी सामान पहुंचाने में कम समय लगेगा। उन्होंने कहा, अमेजन ने दानकुनी में सुविधा केंद्र के कारण अपने माल को जल्दी पहुंचाने के लिए सियालदह से दानकुनी मार्ग को तरजीह दी। पायलट परियोजना की सफलता से अन्य मार्गों पर भी अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां इसमें रूचि ले सकती हैं। इससे लोगों तक माल भी जल्दी पहुंचेगा। यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे अन्य कम्पनियों के लिए भी शुरू किया जा सकेगा। रेलवे के अधिकारी तीन महीने बाद इस प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। उसके बाद ही आगामी फैसला किया जाएगा।