जयपुर। भारतीय रेलवे उत्तर मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्थानों पर रखररखाव कार्य का अभियान चलाएगा। इस अभियान के तहत रेलवे के आधारभूत ढांचे को दुरूस्त किया जाएगा। आधारभूत ढांचे में रेल लाइनों की मरम्मत, रेल लाइनों का बदलाव, अण्डर ब्रिज स्थापना, प्लेटफार्म निर्माण या सिग्नलिंग रिपेयरिंग के कार्य किए जाते हैं। भारतीय रेलवे में इस आधारभूत ढांचे के रखरखाव कार्य के कारण दो ट्रेन रद्द (train cancle) रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की गाडियाॅ प्रभावित रहेगी। इनमें गाडी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस 25 मार्च से 29 मार्च 2019 तक ट्रेन रद्द (train cancle) रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 24 मार्च से 28 मार्च 2019 तक ट्रेन रद्द (train cancle) रहेगी। इन दोनों ट्रेन रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को काफी परेशानी होगी। हालांकि रेलवे इसके लिए पूरा-पूरा रिफण्ड करेगा।
अब 4 घंटे पहले बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन
भारतीय रेलवे एक मई से यात्रियों को मन माफिक बोर्डिंग स्टेशन बदलने की नई सुविधा दे रहा है। इसके तहत अब यात्री ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले अपनी पसंद का बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। यह सुविधा चार्ट बनने से पहले तक दी गई है, इससे पूर्व यात्री 24 घंटे पहले अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते थे। इसके लिए रेलवे टिकटों में भी बदलाव कर रहा है। इससे यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी फायदा होगा। दरअसल बोर्डिंग बदलते ही रेलवे इस बर्थ को दूसरे यात्री को आवंटित कर सकेगा। बोर्डिंग बदलने पर यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा लेकिन 24 घंटे के अंदर बोर्डिंग बदलने पर उसका कोई रिफण्ड भी नहीं मिलेगा। दो स्टेशनों के बीच यात्री को बोर्डिंग बदलने का फायदा तभी होगा जब बर्थ खाली होगी। बर्थ खाली नहीं होने की स्थिति में उसे साधारण यात्री ही माना जाएगा।