जयपुर व अजमेर के लिए समर स्पेशल ट्रेन

बीकानेर। जयपुर और अजमेर समेत अन्य विभिन्न स्थानों के लिए पश्चिम रेलवे जोन आठ नई समर स्पेशल ट्रेन(summer special train) चलाएगा। इन आठ समर स्पेशल ट्रेन(summer special train) के 136 ट्रिप होंगे। नई घोषित आठ समर स्पेशल ट्रेन में मुम्बई से जयपुर, अजमेर, गोरखपुर, जम्मू-तवी, अहमदाबाद से पटना, गांधीधाम से अमृतसर और उधना से आगरा कैन्ट की गाड़ियां शामिल हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रवीन्द्र भाखर ने बताया कि अब तक पश्चिम रेलवे की ओर से 16 समर स्पेशल ट्रेन(summer special train) घोषित की जा चुकी हैं, जिनसे 344 ट्रिप होने की उम्मीद है।

बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09724 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन 4 अप्रेल से 27 जून तक चलेगी। यह गाड़ी प्रत्येक गुरूवार सुबह 6.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को तड़के 3.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09723 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपर फास्ट समर स्पेशल ट्रेन 3 अप्रेल से 26 जून तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार को सुबह 8.10 बजे जयपुर से रवाना होकर अगले दिन गुरूवार तड़के 4.45 बजे बान्द्रा पहुंचेगी। ठहराव: बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और कनकपुरा।

बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर समर सपेशल ट्रेन 8 अप्रेल से 1 जुलाई 2019 तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सुबह 6.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होकर अगले दिन मंगलवार तड़के 3.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09621अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह 6.35 बजे अजमेर से रवाना होगी और अगले दिन सोमवार को तड़के 4.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 7 अप्रेल से 30 जून 2019 तक संचालित की जाएगी।  ठहराव: बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर और किशनगढ़।