अजमेर से बान्द्रा के बीच होली स्पेशल ट्रेन

बीकानेर। होली पर्व पर रेलगाडि ़यों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर और बान्द्रा टर्मिनस के बीच होली स्पेशल ट्रेन (holi special train) चलाई जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यह
होली स्पेशल ट्रेन (holi special train) अजमेर से 24 मार्च 2019 को और बान्द्रा टर्मिनस से 25 मार्च 2019 को चलेगी। शर्मा ने बताया कि इस होली स्पेशल ट्रेन का एक ही ट्रिप ही संचालित किया जाएगा। होली स्पेशल ट्रेन (holi special train) चलाने के लिए विभिन्न मण्डलों से प्रस्ताव जोन मुख्यालय को भिजवाए थे लेकिन फिलहाल अजमेर मण्डल के प्रस्ताव को ही मंजूरी मिली है। इस रूट पर यात्रियों की संख्या वैसे भी ज्यादा है, अतः अन्य मण्डलों की अपेक्षा इसे ही उचित माना गया। हालांकि बीकानेर, जोधपुर और बीकानेर मण्डल से ज्यादा दबाव भी नहीं था।

यह है टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 24 मार्च 2019 यानि रविवार को अजमेर से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और किशनगढ़ 07.02 बजे, जयपुर 09 बजे, दुर्गापुरा 9.25 बजे, सवाई माधोपुर 11.30 बजे, कोटा दोपहर 13.00 बजे, भवानी मण्डी 14.30 बजे, रतलाम शाम 17.15 बजे,बड़ोदरा रात 20.55 बजे, सूरत 2305 बजे और बोरीवली तड़के 3.55 बजे होते हुए अगले दिन सोमवार को सुबह 4.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा-टर्मिनस एक्सप्रेस 25 मार्च 2019 यानि सोमवार को सुबह 6.15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार तड़के 3.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस दौरान यह रेलगाड़ी बोरीवली 06.47 बजे, सूरत 10.15 बजे, बड़ोदरा 12.05 बजे, रतलाम शाम 16.00 बजे, भवानी मण्डी 18.45 बजे, कोटा रात 20.35 बजे, सवाई माधोपुर 22.25 बजे, दुर्गापुरा मध्यरात्रि 00.03 बजे, जयपुर 00.50 बजे और किशनगढ़ देर रात 2.37 बजे ठहराव लेगी। इस रेलगाड़ी में 01 सैकण्ड एसी,02 थर्ड एसी, 09 स्लीपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण, 02 गार्ड सहित कुल 18 कोच लगाए गए हैं।