advance reservation : इन छह ट्रेनों में अग्रिम आरक्षण अब 120 दिन पहले

– अग्रिम आरक्षण अवधि (advance reservation)  10 दिन से बढ़ाकर 120दिन की
-रेल संदेश ब्यूरो-
मुम्बई। रेलवे ने कुछ चुनिंदा स्पेशल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी, (advance reservation period)  को 10 दिनों की घोषणा की थी । अब 10 फरवरी 2021से इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि को बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब यात्री इन चुनिंदा ट्रेनों में 10 दिन के बजाए 120 दिन पहले अग्रिम आरक्षण करवा सकते हैं। मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि अग्रिम आरक्षण अवधि एआरपी को 120 दिनों तक बढ़ाने से यात्रियों को योजना बनाने का अतिरिक्त समय मिल सकेगा। 120दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि वाली सभी निम्न स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट ूूू.पतबजब.बव.पद पर 10 फरवरी 2021 आरंभ होगी।
इन ट्रेनो में बढ़ाई अग्रिम आरक्षण अवधि
ए) 07415श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर – तिरुपति स्पेशल ट्रेन।
बी) 07618छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई – हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन।
सी) 02729पुणे-हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन।
डी) 02236लोकमान्य तिलक टर्मिनस – सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन।
ई) 07613पनवेल- हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन।
एफ) 02766अमरावती-तिरुपति त्योहार स्पेशल ट्रेन।