ac train : बांद्रा टर्मिनस एवं जम्मू तवी के बीच एसी सुपरफास्ट ट्रेन

ac train

-एसी ट्रेन (ac train) में होंगे केवल थर्ड एसी व एसी चैयरकार कोच

-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। पश्चिम रेलवे (western railway) बांद्रा टर्मिनस एवं जम्मू तवी के बीच एसी ट्रेन (ac train) चलाएगा। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (ac train) चलाई जा रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार यह ट्रेन (ac train) कुल 18 फेरे करेगी।

ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को रात 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को सुबह 08.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2022 से 12 जून, 2022 तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन नंबर 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को रात 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल, 2022 से 14 जून, 2022 तक चलेगी।

ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जं., दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट। कोच: थर्ड एसी और एसी चेयर कार।

आरक्षण: ट्रेन संख्या 09097 की बुकिंग 13 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है। यह ट्रेन पूर्णतरू आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।