ac extra coach : किशनगंज अजमेर ट्रेन में थर्ड एसी कोच बढ़ाया

ac extra coach

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए किशनगंज- अजमेर- किशनगंज एक्सप्रेस में थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों (ac extra coach)  की स्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 15715/15716, किशनगंज – अजमेर- किशनगंज में किशनगंज से 27 मार्च 2022 से एवं अजमेर से 29 मार्च 2022 से 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की (ac extra coach)  स्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
कुल कोच: इस बढ़ोत्तरी के पश्चात् इस रेलगाड़ी में 01 सैकण्ड कम थर्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय -स्लीपर, 03 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बे श्रेणी सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।