बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल (bikaner division) पर 64 वां रेल सप्ताह समारोह शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह, बीकानेर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस समारोह में मण्डल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दूबे ने उत्कृष्ट कार्य के लिए बीकानेर मण्डल (bikaner division) पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मेडल प्रदान किए। मंडल रेल प्रबंधक दुबे की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए यूनिटों व कार्यालयों तथा डिपो को कुल 19 शील्डें , कुल 109 व्यक्तिगत व 23 सामूहिक पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह के दौरान सर्वप्रथम महाप्रबंधक स्तर के शील्ड एवं पुरस्कार विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मा्िनत किया। दूबे ने मण्डल की वर्ष 2018-19 की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीकानेर मण्डल (bikaner division) पर यात्रियों की संख्यो 585.26 लाख रही जो कि लक्ष्य से 5.8 प्रतिशत व पिछले वर्ष की तुलना में 6.29 प्रतिशत अधिक रही। इसी प्रकार यात्री आय 359.09 करोड़ रु. रही। वाणिज्यिक विज्ञापन से कुल 1.52 करोड़ की आय अर्जित की गई जो लक्ष्य से 1.59 प्रतिशत व पिछले वर्ष की तुलना में 30.66 प्रतिशत अधिक रही। समारोह में वाणिज्य विभाग के सर्वोत्तम खंड(सूरतगढ़- अनुपगढ़- डबलीराठान- अर्जनसर खंड) व सर्वोत्तम कुशल टिकट चेकिंग दस्ता (डीसीटीआई कार्या. बीकानेर), चिकित्सान विभाग के सर्वोत्तम हेल्थ यूनिट(हेल्थ यूनिट, बीकानेर ), उच्च् रखरखाव सर्वोत्तम शाखा विद्युत शाखा मंडल कार्यालय, सर्वोत्तम कुशल अनुभाग एक्सपेंडिचर सेक्शन लेखा विभाग, सर्वोत्तम कॉलोनी रख-रखाव यूनिट मेजर (आरपीएफ कॉलोनी, बीकानेर ), माईनर लुहारु रेलवे कॉलोनी, सर्वोत्कृष्ट रेल पथ खंड लालगढ़- फलोदी खंड , सर्वोत्तम कुशल डिपो एसएसई- पावर-चूरू, सर्वोत्तम रनिंग रुम परिणामजनक पाईलट मुख्यालय एसएसई लोको लॉबी चूरू , सर्वोत्तम दक्ष कोचिंग डिपो- कोचिंग डिपो श्रीगंगानगर, सर्वोत्तम स्टेाशन मेजर प्रथम- भिवानी, मेजर द्वितीय- बीकानेर, सर्वोत्तम स्टेपशन माईनर- सादुलशहर स्टे्शन, सर्वोत्तम संरक्षा जागरुक खंड चूरू, सर्वोत्तम कुशल अनुभाग- लीगल सेल पी-10 कार्मिक विभाग, सर्वोत्तम रेल सुरक्षा पोस्ट – आरपीएफ पोस्ट श्रीगंगानगर, सर्वोत्तम संकेत खंड- एसएसई-सिग.भिवानी एस एण्ड 1 टी विभाग , सर्वोत्तम दूरसंचार खंड एसएसई-टेली. भिवानी एस एण्ड टी विभाग को शील्डें प्रदान की गई।
ये हैं व्यक्तिगत पुरस्कार विजेता
व्यक्तिगत स्तंर पर राजेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यालय अधीक्षक, मं.रे.प्र. सेल,बीकानेर, पोलाराम पटेल, मु.का. अधी.,गोपनीय,बीकानेर, रोशनलाल, पीए,एडीआरएम,बीकानेर, राहुल सिंह, ऑफिस खलासी,एडीआरएम,बीकानेर, लेखा विभाग के दिनेश कुमार पारीक, एसएसओ,बीकानेर, जयदयाल गुर्जर, वरि. आईएसए,बीकानेर वाणिज्य विभाग के अजीत सिंह, टीटीई,बीकानेर, श्रीमती शशि पाण्डे, अधीक्षक,वाणिज्यक शाखा,बीकानेर, सतपाल, वाणिज्य निरीक्षक,सादुलपुर, जितेन्द्र व्यास, वाणिज्य निरीक्षक द्वितीय,बीकानेर, श्रीमती अर्चना, टीटीआई,हनुमानगढ़, बलराम शर्मा, टीटीआई,बीकानेर, तिलाराम चैधरी, मु. माल पर्यवेक्षक,लालगढ़(वर्तमान में आउटस्टेंडिंग इंस्पेअक्ट ), विद्युत,जी विभाग के मेंडलीफ कटियार, एसएसई,पा.हिसार, परमेश्वतर लाल, तकनीशियन प्र.पा.चूरू, सुरेन्द्री कुमार , जेई,को.ध्बीकानेर, हेमन्तम कुमार, तकनीशियन प्र.को.श्रीगंगानगर, रणवीर सिंह , वरि. तकनीशियन,को.भिवानी, उमाशंकर मारु, तकनीशियन प्र.को.,लालगढ़, जगदीश प्र. मीणा, तकनीशियन द्वि.,को.,लालगढ़, विद्युत विभाग टीआरडी के अमित कुमार एसएसई,टीआरडी,सिरसा, राहुल कुमार, तकनीशियन प्र. टीआरडी,कोसली, राहुल कुमार जेई, टीआरडी,कंट्रोल,बीकानेर, चंद्रशेखर यादव, स. खलासी., टीआरडी,भिवानी, इंजिनियरिंग शाखा के राधेश्याम, ट्रैक मेंटेनर तृतीय,श्रीगंगानगर, शाहिद अली, एसएसई,पीडब्ल्यूई , बीकानेर, वी.पी.सिंह, एसएसई,पीडब्यूई प्लात.,बीकानेर, नरेश कुमार, एसएसई,पीडब्ल्यूई ,रेवाड़ी, कुर्दाराम, वेल्डर तृतीयध्सादुलपुर, हबीब खान, ट्रैक मेंटेनर द्वि.,ऐलनाबाद, जगदीश, ट्रैक मेंटेनर,रतनगढ़, श्री बन्तासिंह, ट्रैक मेंटेनर, प्रथम,सूरतगढ़, अनन्त कुमार, ब्लैंक स्मिथ तृतीय,सूरतगढ़, सांवरा, ट्रैक मेंटेनर द्वि.,एसएसई,पीडब्यूई ,महाजन, ओम सुरेश भागसरा, एसएसईध्, कार्य.सूरतगढ़, शौकत अली, एसएसई, नक्शा्,बीकानेर, श्रीमती चन्दा देवी, पीयुन,इंजि.बीकानेर, ओम प्रकाश शर्मा, एसएसई,पीवे, कंट्रोल,बीकानेर, रघुवीर सिंह, ट्रैक मेंटेनर द्वि,महेन्द्रगढ़, चंदगीराम, एमटीडी,भिवानी, जसवंत सिंह, ट्रैक मेंटेनर द्वि, चरखी दादरी, सुनील कुमार, ट्रैक मेंटेनर तृ.भिवानी, गोपीचन्द, खलासी, एसएसई, वर्क्, बीकानेर, चिकित्सा विभाग के श्रीमती सुशीला देवी, सफाईवाली, लालगढ़, हरवंश सिंह, मु. फार्माशिसट, हनुमानगढ़, श्रीमती संतोष मेहरा, ड्रेसर प्र.लालगढ़, मंगतूराम, वरि. चि. सहा.बीकानेर, दीनदयाल, वरि. चि. सहा.बीकानेर, यांत्रिक(सी एण्ड डब्ल्यू) विभाग के दिलीप सिंह, वरि. तकनीशियन,हिसार, पन्ना लाल, वरि. तकनीशियन,बीकानेर, शिवराज, वरि. तकनीशियन,बीकानेर, सूर्याकान्त) भाटी, हेल्पंर खलासी, श्रीगंगानगर, रवि मीणा, तकनीशियन प्र.,चूरू, अशोक कुमार जैन, मु. कार्या. अधी.बीकानेर, दीपक जैन, जेई, कंट्रोल, बीकानेर, यांत्रिक (पावर) विभाग के जितेन्द्र कमल, सीएलआई, लॉबी,हिसार, पवन कुमार, वरि. एएलपी,लॉबी, हनुमानगढ़, दिनेश कुमार गरवा, एलपीजी, लाॅबी, चूरू, आशीष घोष , एसपीपी, लोको, बीकानेर, गौरी सिंह, एमपीके, आरआर,लोको, बीकानेर, दयाराम गुर्जर,एलपीजी,एल,लॉबी रेवाड़ी, महेन्द्र कुमार कुशवाहा, एलपीपी कंट्रोल बीकानेर, सुजीत कुमार, कार्या. अधी.बीकानेर, परिचालन विभाग के सुनील कुमार मोदी, एसएस,नाल, सुभषचन्दं, एसएस, श्रीविजयनगर, विरेन्द्रर कुमार गुप्ता, सीएचसी, कंट्रोल, बीकानेर, शरमन लाल, गुड्स गार्ड, हिसार, दीपचन्दभ शर्मा, मु. कार्या. अधी.परिचालन, बीकानेर, महेन्द्र सिंह बडगुजर, यात्री गार्ड(डब्यू ला एमआई) बीकानेर, पवन कुमार पंवार, यात्री गार्ड, बीकानेर, मो. आरिफ, याता. खलासी, नरवासी, कुमारी एमन खान, कांटेवाला बी, कंट्रोल, बीकानेर, अजय कुमार अरोड़ा, सीएचसी, कंट्रोल,बीकानेर, होशियार सिंह, एसएस, बगवाली, श्रीमती छोटी देवी, कांटेवाला ए, कोसली, अब्दुअल सत्तारर खान, स्टे. मा. महाजन, लक्ष्मी नारायण नांगल, एसएस, लालगढ़, कैलाश चन्दी दुचानिया, सीएचसी, कंट्रोल, बीकानेर, महिपाल सिंह, एसएस, सादुलशहर, जवाहर, कांटेवाला ए रायसिंहनगर, कार्मिक विभाग के आलोक भटनागर, मु.का. अधी., एम.एस.भाटी, एसडब्ल्यू आई,बीकानेर, श्री जितेन्द्र चैधरी, वरि. लिपि. बीकानेर, ममता, ऑफिस पियून, बीकानेर, संकेत एवं दूरसंचार विभाग के अविनाश कुमार वरि. एसएम, सिग.कोलायत, विनीत कुमार यादव, एसएम द्वि सिंगरू हनुमानगढ़, मुलपुरी, हेल्पर, कोलायत, रामजीलाल, एसएसई, सिग.झाड़ली, मुरारी लाल गौड़, जेई टेली, बीकानेर, सुमित कुमार, एसएसई सिग.हिसार, आकाश विश्वास, एसएसई,सिग.सूरतगढ़, मनोज कुमार मिठराल, टीसीएम तृ.बठिंडा, संरक्षा विभाग के राजकुमार, मु.का.अधी., संजय कुमार हर्ष, स्टेनो, सीनि.डीएसओ, बीकानेर, सुरक्षा विभाग के किशनलाल पूनिया, कांस्टेव.हिसार, सत्यप्रकाश, कांस्टे.भिवानी, हरीश, कांस्टे.भिवानी, नरेश यादव, इंस्पेलक्टर, बीकानेर, रमेश कुमार यादव, सबइंस्पेक्ट, लुहारु, ओमपाल शर्मा, कांस्टेर.डीएससी ऑफिस, बीकानेर, आमीन खान हेड कांस्टे, बीकानेर, भंडार विभाग के आरुह जोशी, कार्या.अधी. बीकानेर, सतीश निगम, ऑफिस खलासी, जी ब्रान्च, बीकानेर, खेलकूद में किरण वरि. टीई, हिसार, बजरंग डेलू, एचए,लालगढ़, रामकरण जाट, एचसीसी,लालगढ़, हरिराम चैधरी, एचसीसी, लालगढ़, स्काउट एण्ड गाइड के पवन कुमार गौड़ जीमैन, इंजि.एसएसई, पीवे, सादुलपुर, सांस्कृ तिक कार्यक्रम हेतु रवि कुमार शुक्ल, वरि. लिपिक वा.शा.बीकानेर को मंडल रेल प्रबंधक ने नकद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मािनित किया। सामूहिक पुरस्कार के तहत वाणिज्य विभाग के टीटीआई विजयपाल, मुकुल बेनीवाल, आशीष व्यास, प्रवीण कुमार मिश्र व प्रताप सिंह, इंजि. विभाग गैंग नं 3 , सूरतगढ़ के ट्रैक मेंटेनर रामेश्वर, मल्लूमराम, धर्मवीर, रणजीत कुमार, सतपाल, धर्मेन्द्र , हनुमान सिंह, श्याामलाल,गोरधन लाल, व दीनदयाल, विद्युत (टीआरडी) विभाग के संजीव, एसएसई, कोसली, हनुमान सिंह, तकनीशियन तृ कोसली, शुभम प्रजापत, तकनीशियन तृ. भिवानी, इशांत पाठक, हेल्पर खलासी, भिवानी, संकेत एवं दूरसंचार विभाग के हरेन्द्र कुमार शर्मा हेल्पलर, टेली.हनुमानगढ़, कालुराम, एमसीएम, टेली. रतनगढ़, भजनलाल, हेल्पर, अर्जनसर व राकेश कुमार चैधरी, टीसीएम लुहारु को पुरस्कृत किए गए।