-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बीकानेर मंडल रेलवे बिना टिकट यात्रा (without ticket) करने वालों के खिलाफ स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चला रहा है। 31 मार्च को बीकानेर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती सीमा बिश्नोई ने 256 लोगों को बिना टिकट (without ticket) यात्रा करते पकड़ा। बिना टिकट (without ticket) यात्रा करने वालों से एक लाख 4795 रुपए वसुले गए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर 31 मार्च .2022 को मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर श्रीमती सीमा बिश्नोई ने भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 19 स्टाफ के साथ बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन व अन्य ट्रेनों पर यह अभियान चलाया।
इस दल ने बीकानेर-सिरसा, सिरसा-भिवानी, भिवानी-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-रेवाड़ी, रेवाड़ी-सूरतगढ़ खण्डों में भी टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट (without ticket) यात्रा के कुल 256 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित 1,04,795 रुपए वसूले गए। साथ ही गंदगी करने के 05 मामलों से 500 रुपए भी वसूले गए।