20 summer special trains : दक्षिण मध्य रेलवे चलाएगा 20 समर स्पेशल ट्रेन

20 summer special trains

-रेल संदेश डेस्क-
सिकंदराबाद। दक्षिण मध्य रेलवे (south central railway) 20 समर स्पेशल ट्रेन (20 summer special trains) चला रहा है। ये 20 समर स्पेशल ट्रेन (20 summer special trains) चलने से यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों के पीक सीजन में राहत प्रदान करेगी। ये 20 समर स्पेशल ट्रेन (20 summer special trains) हैदराबाद  से तिरुपति और तिरुपति से औरंगाबाद के बीच चलाई जाएगी।

ये हैं 20 समर स्पेशल ट्रेन (20 summer special trains)

क्र.सं. गाड़ी सं. से – तक प्रस्थान आगमन जेसीओ
1 07509 हैदराबाद-तिरुपति (शनिवार) 16.35 05.30 (अगले दिन) 30th अप्रैल, 7th, 14th, 21st , 28th मई, 2022
2 07510 तिरुपति – हैदराबाद (मंगलवार) 23.50 12.30 (अगले दिन) 3rd, 10th, 17th, 24th & 31st मई, 2022
3 07511 तिरुपति – औरंगाबाद (रविवार) 07.05 07.00 (अगले दिन) 1st, 8th, 15th, 22nd & 29th मई, 2022
4 07512 औरंगाबाद- तिरुपति (सोमवार) 23.15 22.20 (अगले दिन) 2nd, 9th, 16th, 23rd & 30th मई, 2022

गाड़ी सं. 07509 / 07510 हैदराबाद-तिरुपति एक्सप्रेस के ठहराव: सिकंदराबाद, काचीगुडा, उम्दानगर, शादनगर, जडचर्ला (गाड़ी सं. 07510 के लिए कोई स्टॉप नहीं), महबूबनगर, वनपर्ती रोड, गडवाल, कुर्नूल सिटी, डोन, गुत्ती, ताड़िपत्री, येरगुंटला, कडप्पा, राजमपेट और रेणिगुंटा।

गाड़ी संख्या 07511/07512 तिरुपति-औरंगाबाद एक्सप्रेस के ठहराव: रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, चिराला, तेनाली, गुंटूर, सत्तेनपल्ली, नडिकुडि, मिर्यालगुडा, नलगोंडा, सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, परभणी, सेलू, परभणी और जालना।

कोच: सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच।