summer special train : यात्री ध्यान दें… गर्मियों की छुट्टियों में शुरू हो रही है 182 ट्रेन

summer special train

-बलिया व गोरखपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) 
-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। मध्य रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई और बलिया/गोरखपुर के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें (summer special train) चलाने का निर्णय लिया है। मुम्बई-बलिया समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) 78 ट्रिप और मुम्बई-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 104 ट्रिप समेत 182 ट्रिप करेगी।

1. मुंबई-बलिया त्रि-साप्ताहिक समर स्पेशल (summer special train 78 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01025 समर स्पेशल गाड़ी 01 अप्रेल 2022 से 29 जून .2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दोपहर 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन देर रात 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01026 समर स्पेशल गाड़ी 03 अप्रेल.2022 से 01 जुलाई 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 15.15 बजे बलिया से प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा।

2. मुंबई-गोरखपुर सप्ताह में 4 बार समर स्पेशल (104 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01027 समर स्पेशल (सप्ताह में 4 बार) 02 अप्रेल 2022 से 30 जून 2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन देर रात बाद 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01028 समर स्पेशल (सप्ताह में 4 बार) 04 अप्रेल.2022 से 02 जुलाई 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को दोपहर 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ठहराव: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ , भटनी और देवरिया सदरी।
कोच: दोनों ट्रेनों में एक सैकण्ड एसी, चार थर्ड एसी, 11 स्लीपर क्लास और 6 जनरल सेकंड क्लास गार्ड की ब्रेक वैन सहित।