श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस शुरू, वाया हनुमानगढ़ चलेगी

बीकानेर। श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस (sriganganagar nanded express) नई ट्रेन शुरू हो गई है। इस ट्रेन के लिए शुक्रवार को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस (sriganganagar nanded express) की मांग काफी समय से की जा रही थी। श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस (sriganganagar nanded express) वाया हनुमानगढ़ नई साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12440/12439 को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर सांसद निहालचंद ने दोपहर 13.35 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीगंगानगर से यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार 13.35 बजे रवाना होकर वाया सादुलशहर, हनुमानगढ़, संगरिया, मंडी डबवाली बठिंडा होते हुए नांदेड़ प्रत्येक शनिवार को रात्रि 23.45 बजे पहुंचेगी। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिसार-बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगे एलएचबी कोच

बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये बान्द्रा-हिसार-बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है। गाडी संख्या 22915/22916 बान्द्रा-हिसार-बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बान्द्रा से तीन जून से एवं हिसार से चार जून से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाड़ी में 2 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान श्रेणी,4 साधारण श्रेणी तथा 2 पॅवरकार सहित 18 डिब्बें होगें।

रेलगाडिय़ों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतीक्षा सूची तथा ग्रीष्मावकाश में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिये दो जोड़ी रेलगाडिय़ों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाडी संख्या 19027/19028 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मू तवी- बान्द्रा टर्मिनस साप्तहिक एक्सप्रेस में बान्द्रा टर्मिनस से 1 से 29 जून तक एवं जम्मूतवी से तीन जून से एक जुलाई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी तथा 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 19415/19416 अहमदाबाद- श्री माता वैष्णी देवी कटरा अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 2 से 30 जून तक एवं श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 4 जून से 2 जुलाई तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।