सिकंदराबाद।दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र के रेलवे स्टेशन शादनगर (shadnagar) व टिम्मापुर के पास स्थित चेगुर मे होने वाले आध्यात्मिक सम्मेलन के लिए रेलवे ने कुछ स्टाॅपेज तय किए हैंै। तनावमुक्त जीवन जीने के लिए रामचंद्र मिशन इन दिनों स्कूली बच्चों और संस्थानों के कर्मचारियों को नि: शुल्क हार्ट फूलनेस मेडिटेशन करा रहा है। तीन दिनों तक लोगों को विभिन्न मुद्राओं में ध्यान कराकर लोगों के व्यवहार और सोच में बदलाव लाने की पहल की जा रही है। इस अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले डेलीगेट्स की सुविधा के लिए
शादनगर (shadnagar) और विकाराबाद रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। ये ठहराव निम्न प्रकार रहेंगे:-
शादनगर पर 27, 28 व 29 अप्रेल को ठहराव:-1गाड़ी संख्या 12786 केएसआर बेंगलुरू-काचीगुंढ़ा एक्सप्रेस शादनगर स्टेशन पर तड़के 4.28 बजे पहुंचेकर 4.29 बजे प्रस्थान करेगी। 2गाड़ी संख्या 12707 तिरूपति-हजरत निजामुद्दीन ए.पी. सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस शादनगर स्टेशन पर दोपहर 15.58 बजे पहुंचेकर 15.59 बजे प्रस्थान करेगी। 3 गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोबरा एक्सप्रेस शादनगर स्टेशन पर सुबह 9.37 बजे पहुंचेकर 9.38बजे प्रस्थान करेगी। 4 गाड़ी संख्या 17605 मैंगलुरू सेन्ट्रल -काचीगुढ़ा एक्सप्रेस शादनगर स्टेशन पर रात 22.45 बजे पहुंचेकर 22.46 बजे प्रस्थान करेगी।
शादनगर पर 1 और 2 मई को ठहराव:-1गाड़ी संख्या 17652 काचीगुढ़ा-चेन्नई एग्मोर एक्स्प्रेस शादनगर स्टेशन पर शाम 17.18 बजे पहुंचेकर 17.19 बजे प्रस्थान करेगी। 2 गाड़ी संख्या 12785 काचीगुढ़ा- मैसूरू एक्सप्रेस शादनगर पर शाम 19.52 बजे पहुंचेकर 19.53 बजे प्रस्थान करेगी।
विकाराबाद स्टेशन पर 27, 28,29 अप्रेल को ठहराव:- 1 गाड़ी संख्या 11019 मुम्बई सीएसएमटी-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस विकाराबाद स्टेशन पर तड़के 5.51 बजे पहुंचकर 5.52 बजे प्रस्थान करेगी।
विकाराबाद स्टेशन पर 1 व 2 मई को ठहराव:- 1गाड़ी संख्या 11020 भुवनेश्वर-मुम्बई सीएसएमटी कोणार्क एक्सप्रेस विकाराबाद स्टेशन पर दोपहर 13.14 बजे पहुंचकर 13.15 बजे प्रस्थान करेगी।