
बीकानेर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए ब्राण्ड एम्बेसडर आरजे मयूर(rj mayur) ने शनिवार को रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित 64वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान आरजे मयूर(rj mayur) ने सभी से बढ़चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। मयूर का कहना था कि एक एक वोट की कीमत है। वोट देना आपका अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। जिस प्रकार एक एक बूंद से घड़ा भर जाता है, उसी प्रकार एक-एक मत की ताकत से ही सरकार बनती है। लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर सभी की हिस्सेदारी जरूरी है। अपने उद्बोधन के बाद आरजे मयूर ने सभी रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान के प्रति जिम्मेदारी निभाने और दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे ने आरजे मयूर(rj mayur) र का स्वागत किया।इससे पहले आरजे मयूर ने सींथल के विवेकानंद काॅलेज और बीकानेर काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलोजी के विद्यार्थियों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें शपथ दिलवाई। विवेकानंद काॅलेज में विद्यार्थियों ने शपथ लेने के बाद कहा कि वे अन्यों को भी इस काम के लिए प्रेरित करेंगे।
आरजे मयूर ब्राण्ड एम्बेसडर

इससे पूर्व बीकानेर जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 94.3 माय एफएम के आरजे मयूर को बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया। कुमारपाल गौतम ने आरजे मयूर से बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में रेडियोे, नाटक, रैली, साक्षात्कार एवम अन्य कारको के माध्यम से मतदाताओं को अधिकतमक मतदान के लिए प्रेरणा देने को कहा है। आरजे मयूर ने कहा कि यह सौभाग्य और गौरव की बात है । वह तो पहले से ही लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा था, लेकिन अब ब्राण्ड एम्बेसडर बनने के बाद और जिम्मेदारी बढ़ गई है। एम्बेसडर बनाने की घोषणा के तुरंत बाद जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम, आरजे मयूर, तथा अन्यों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। यह पोस्टर रोटरी क्लब की ओर से जारी किया गया है।