मुम्बई में इलेक्शन स्पेशल ट्रेन चलेगी 29-30 को

मुम्बई। लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रेलवे इलेक्शन स्पेशल ट्रेन (election special train) चलाएगा। पश्चिम रेलवे ने विरार से दहानु रोड के बीच इलेक्शन स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस इलेक्शन स्पेशल ट्रेन से इलेक्शन ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगी। इलेक्शन स्पेशल ट्रेन का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे जोन के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार 29 अप्रेल की सुबह विरार से दहानु रोड और 29 व 30 अप्रेल की मध्य रात्रि को दहानु रोड से विरार के बीच इलेक्शन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इलेक्शन स्पेशल ट्रेन (election special train) 29 अप्रेल को तड़के 4.20 बजे विरार से रवाना होने के बाद वैतरणा 4.31 बजे, सफाले 4.38 बजे, केलवे रोड 4.45 बजे,पालघर 4.53 बजे, उमरोली 4.59 बजे,बोईसर 5.05 बजे, वनगांव 5.15 बजे और दहानु रोड 5.28 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार 29 व 30 अप्रेल को इलेक्शन स्पेशल ट्रेन दहानु रोड से 23.55 बजे रवाना होकर वनगांव मध्य रात्रि 00.10 बजे, बोईसर 00.18 बजे, उमरोली 00.24 बजे, पालघर 00.30 बजे, केलवे रोड 00.38 बजे, सफाले 00.45 बजे, वैतरणा 00.53 बजे और विरार 1.10 बजे पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली इन ईएमयू लोकल स्पेशल ट्रेन में इलेक्शन ड्यूटी करने वाले आराम से आ-जा सकेंगे। इस लोकल ट्रेन में कुल 12 डिब्बे लगाए जाएंगे।

वलसाड-दाहोद में बढ़ाए 15 जनरल कोच

पश्चिम रेलवे ने गाड़ी संख्या 1292912930 वलसाड-दाहोद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को नई कोच संरचना से चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन अब एक चैयर कार व 19 जनरल कोच समेत कुल 20 कोच केसाथ चलेगी। इससे पहले इस ट्रेन में 16 चैयर कार और 4 जनरल कोच लगाएजाते थे। यह परिवर्तन तुरंत प्रभाव से लागू होगा और अब यह गाड़ी स्थायी रूप से इन्ही कोच के साथ चलेगी। इस प्रकार अब 15 जनरल कोच बढ़ा दिए गए हैं। इससे साधारण यात्रियों को काफी फायदा होगा।