-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (barmer express) का बायतू स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। बाड़मेर एक्सप्रेस के इस स्टेशन पर ठहराव की मांग काफी समय से की जा रही थी।
उत्तर पश्चिम रेलवे (nwr) के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बायतू स्टेशन पर रात 22.20 बजे आगमन व दो मिनट के ठहराव के बाद 22.22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बायतू स्टेशन पर सुबह 05.00 बजे आगमन व 05.02 बजे प्रस्थान करेगी।