मुम्बई। पश्चिम रेलवे की ओर से 5 समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलाने की घोषणा की गई है। इन पांच समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) की 136 ट्रिप से गर्मियों की छुट्टियों में काफी फायदा मिलेगा। इन पांच में से चार मुम्बई से और एक अहमदाबाद से समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) चलेगी। इन
समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) का विवरण निम्न प्रकार से रहेगा।
मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली
गाड़ी संख्या 09005 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपर फास्ट एसी समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रेल,2019 से 30 जून, 2019 तक प्रत्येक रविवार और शुक्रवार को मुंबईसेंट्रल से शाम 16.00 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 7.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 09006 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन13 अप्रैल से 1 जुलाई, 2019 तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से दोपहर 14.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 6.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वडोदरा एवं कोटा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी2 टायर, एसी 3 टायर तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।
बांद्रा टर्मिनस -मैंगलोर
गाड़ी सं. 09009 बांद्रा टर्मिनस -मैंगलोर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 16 अप्रैल,2019 से 4 जून, 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को रात 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19.45 बजे मैंगलोर पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09010 मैंगलोर जं.- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन मैंगलोर से 17 अप्रैल, 2019 से 5 जून, 2019 तक प्रत्येक बुधवार को रात 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह गाड़ी बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगाव खेड, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कनकवली, कुडाल, सावंतवाडी, थिविम, करमाली, मडगाँव, कारवार, कुमटा, मुरदेश्वर, भटकल, मुकम्बिका रोड बायंदूर, कुंदापुरा, उडुपी, मुल्की एवं सूरतकल स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी टू टायर, एसी थर्ड टायर डिब्बे एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य होंगे।
बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम
गाड़ी संख्या 09433 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल, 2019 से 29 जून, 2019 तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को मध्यरात्रि 00.25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 13.50 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09434 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन13 अप्रैल, 2019 से 29 जून, 2019 तक गांधीधाम से प्रत्येक शनिवार को शाम 16.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी टू टायर, एसी थर्ड टायर डिब्बे एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, ध्रांगध्रा, समाखियाली एवं भचाऊ स्टेशनों पर ठहरेगी।
बांद्रा टर्मिनस-इंदौर
गाड़ी संख्या 09023 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल, 2019 से 29 जून, 2019 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 03.55 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09024 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल, 2019 से 28 जून, 2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को इंदौर से शाम 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँ इस ट्रेन में एसी टू टायर, एसी थर्ड टायर डिब्बे एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहरेगी।
अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला
गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 13 अप्रैल, 2019 से 29 जून, 2019 तक प्रत्येक शनिवार को शाम 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला-अहमदाबाद साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल, 2019 से 30 जून, 2019 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से रविवार को दोपहर 15.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी टू टायर, एसी थर्ड टायर डिब्बे एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य होंगे। यह ट्रेन पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर तथा गुड़गाँव स्टेशनों पर ठहरेगी।
अग्रिम आरक्षण
गाड़ी संख्या 09005, 09009, 09433 तथा 09434 की बुकिंग 25 मार्च, 2019 से एव गाड़ी संख्या 09413, 09023 तथा 09024 की बुकिंग 26 मार्च, 2019 से सभी आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी कीवेबसाइट पर शुरू होगी।