जयपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ मण्डल के लखनऊ-रायबरेली रेलखण्ड के स्टेशनों पर नाॅन इण्टर लाॅकिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके लिए कुछ समय के लिए ब्लाॅक लिया जा रहा है। ब्लाॅक के कारण यातायात प्रभावित होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण रेलगाड़ियों का परिवर्तन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगाः-
इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन गाड़ी संख्या 14865, वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस 18 अप्रेल 2019 को परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-फैजाबाद-लखनऊ होकर संचालित की जाएगी। 2. गाड़ी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस 17 अप्रेल 2019 को परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ – फैजाबाद – वाराणसी होकर संचालित होगी। 3. गाड़ी संख्या 14863, वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस 19 अप्रेल, 21 अप्रेल व 23 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग वाया जफराबाद-फैजाबाद-लखनऊ होकर संचालित की जाएगी। 4. गाड़ी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस रेलसेवा 16 अप्रेल, 19 अप्रेल व 21 अप्रेल 2019 को परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर संचालित होगी।
झांसी-वेरावल-झांसी एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी-वेरावल-झांसी एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 04187, झांसी-वेरावल समर स्पेशल ट्रेन10 अप्रेल से 26 जून 2019 तक चलाई जाएगी, यह समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को झांसी से शाम 19.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को तड़के 4.35 बजे वेरावल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04188 , वेरावल-झांसी समर स्पेशल 12 अप्रेल से 28 जून तक संचालित की जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को वेरावल से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर शनिवार शाम को 18.00 बजे झांसी पहुॅचेगी। यह ट्रेन ग्वालियर, आगरा कैन्ट, मथुरा, फुलेरा, जोधपुर, जालोर, मेहसाना में ठहराव लेते हुए संचालित की जाएगी