जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन पर 100 फुट की ऊंचाई पर भारत की आन-बान-शान तिरंगा फिर से लहराएगा। हालांकि अभी मौसम कुछ खराब चल रहा है लेकिन एक या दो दिन में मौसम साफ होते ही यह तिरंगा फहराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दो दिन पहले राजस्थान में 60 किमी की रफ्तार से आई आंधी और फिर बारिश और ओले ने जबरदस्त तबाही मचाई। इस अंधड़ के कारण जयपुर रेलवे स्टेशन पर लगाया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी पूरी तरह से फट गया। रेल कर्मचारियों ने मौसम के शांत होने के बाद तिरंगे को खंभे से नीचे उतारा और अब नया तिरंगा लगाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों पहले ही जयपुर रेलवे स्टेशन पर ये तिरंगा लगाया गया था और कुछ ही महीने में यह दूसरी बार है जब जयपुर जंक्शन पर तिरंगा फटा है। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले कुछ घंटो तक मौसम खराब बना रह सकता है लिहाजा एक या दो दिन बाद ही रेलवे स्टेशन पर नया तिरंगा लगाया जा सकता है। देशभर में चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर अब ऊंचा तिरंगा लहराएगा. रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाने वाले इस तिरंगे की ऊंचाई 100 फीट होगी. देशभर में इसके लिए 75 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जहां ये सबसे ऊंचे तिरंगे लहराएंगे. इनमें राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं. इसमें राजस्थान का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन, दूसरा अजमेर और तीसरा जोधपुर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है. जयपुर में एयरपोर्ट पर भी इस तरह का तिरंगा पहले ही लगाया जा चुका है। राजस्थान के राज्यपाल ने एक आदेश जारी कर राज्य के समस्त विश्व विद्यालयों में 100 फीट ऊंचाई वाले तिरंगे झण्डे लगाने के आदेश जारी किए थे। इसी की अनुपालना में राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों के मुख्य द्वार पर ऐसे ध्वज लगा दिए गए।